रायबरेली 22 जनवरी, 2023
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज आईआईएचआर द्वारा विकसित बागवानी फसलों की संरक्षित खेती पर उत्कृष्ट केंद्र में बीइएसएसटी-हॉर्ट, इंजीनियरिंग लैब, मशरुम लैब, सीड यूनिट, प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन, नर्सरी का निरीक्षण कृषि मंत्री श्री सूय प्रताप शाही जी, कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी के साथ किया। आईआईएचआर को बागवानी फसलों की 170 किस्मों और संकरों के विकास और कई टिकाऊ उत्पादन, संरक्षण और कटाई के बाद की प्रबंधन तकनीकों का श्रेय दिया जाता है।
योग के प्रचार-प्रसार के लिए शोध करने के लिए प्रतिबद्ध स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, जिगनी बैंगलोर में कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, संस्थान के सीएमओ डॉ० अमित जी एवं कुलाधिपति एच.आर. नगेंद्र जी के साथ योगा थेरेपी, नेचुरोपैथी और ऑर्गेनिक प्राकृतिक जैविकी खेती का निरीक्षण किया।
योग का अध्ययन करने के लिए संस्थान ने एक विश्वविद्यालय की स्थापना की है जो की योग प्रणालियों और आध्यात्मिक पहलू के चेतना-आधारित दृष्टिकोण पर आधारित है एवं योग के नियमित अभ्यास से कैंसर, मधुमेह, माइग्रेन एवं अन्य गंभीर बीमारियों को ठीक करने और स्वास्थ्य जागरूकता लाने का प्रयास करता है।
उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह बैंगलोर आगमन पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी का स्वागत मा0 कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश आदरणीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी के साथ किया।
मंत्री जी तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला ‘‘मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक्स – 2023’’ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।