रिपोर्ट मंडल प्रभारी –फूल सिंह जयसवाल
रायबरेली 16 मार्च, 2023
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड नं0 3 में अपराह्न 2ः25 बजे वार्ड की छत पर लगे कंसील्ड लाइट में शॉट सर्किट होने से आग लगने पर वहां पर उपस्थित कर्मचारियों ने आनन-फानन में आग को बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि उस वार्ड में केवल 5 मिनट के लिए विद्युत बाधित रही है तथा साथ ही खराब लाइन को ठीक करा कर नई कंसील्ड लाइट लगा दी गई है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।