उम्मीदवार प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र/काउंटर पर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया में हो सकते है उपस्थित
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 28 व 29 अप्रैल कोरायबरेली 21 अप्रैल, 2023
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती पूजा यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर्तव्यारूढ़ निर्वाचकों तथा निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के मतदान हेतु डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान किए जाने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण अवधि में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र स्थापित कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती पूजा यादव ने समस्त उम्मीदवारों से कहा है कि मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली के परिसर में 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल 2023 को कराया जाना निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित डाक मतपत्र सुविधा केंद्र/काउंटर पर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के अवलोकन हेतु आप स्वयं या आप द्वारा कोई अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं