रायबरेली 03 फरवरी, 2023

जनपद के नोडल अधिकारी एवं सदस्य, राजस्व परिषद, श्री रजनीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में बनाए गये नवग्रह वाटिका का जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने नवग्रह वटिका में नवग्रह सम्बिन्धित लगाये गये पेड़ो व सुन्दरीकरण की प्रशासना की। इसके उपरान्त अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों में सरोवर तैयार किये जा रहे हैं। इस योजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी श्री रजनीश गुप्ता ने आज ब्लाक बछरावां की ग्राम पंचायत नीम टीकर में बनाये गये अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव ने नोडल अधिकारी से बताया कि उक्त अमृत सरोवर बन जाने से ग्रामवासी बहुत ही प्रसन्न है, उनको पार्क की तरह टहलने एवं बैठने की व्यवस्था हो गयी है। घाट के बन जाने से जनमानस बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है। नोडल अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर बनने से लोगों की सेहत व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।