संपादक राजकुमार यादव
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच
35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित।
फोटो
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बाईपास रोड स्थित डिवाइन लाइट इंग्लिश स्कूल परिसर में प्रेमा देवी स्मारक जन सेवा समिति की ओर से विशाल नेत्रजांच यज्ञ शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 250 मरीजों के आंखों की जांच हुई। विशेषज्ञों ने 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिन्हें सद्गुरु नेत्र

चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया। समिति के संरक्षक प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि समिति की ओर से प्रतिवर्ष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर नारायण सिंह ने की। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह, जय प्रताप सिंह, एमडी सिंह, आरके शर्मा, ब्रह्माकुमारी की बहन ज्योति और जान्हवी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, हरिनाम सिंह, प्रमोद मिश्रा, हरिशंकर श्रीवास्तव, व्यापारी नेता राहुल भदौरिया, राहुल गुप्ता, शकुनचंद्र शर्मा, फूलचंद शर्मा, सूर्य प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।