

अब तक 16.77 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा
अमेठी, 23 फरवरी 2023
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 27 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन( एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में बृहस्पतिवार को स्कूलों में दवा खिलाने का अभियान चलाया गया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंदु शेखर ने बताया कि बृहस्पतिवार को जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण विद्यालयों में चलाए गए एमडीए अभियान में कुल 45548 बच्चों ने दवा का सेवन किया है | जनपद में 10 फरवरी से यह अभियान चल रहा है | कुल 21.93 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक 72 फीसद से अधिक यानी 15.88 लाख लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है | स्वास्थ्य विभाग की 1760 टीम घर-घर जाकर लोगों को फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रही है | टीम की मॉनिटरिंग के लिए 298 सुपरवाइजर लगाए गए हैं | सभी जनपद वासियों से अपील है कि वह फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर अपने परिवार व मोहल्ले के लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स के काटने से फैलता है। ऐसे मच्छर घरों के आसपास नाली, गड्ढों, रुके हुए पानी में पैदा होते हैं। प्रायः किसका लक्षण बुखार हाथ पैरों में सूजन, ठंड लगकर बुखार आना होना आदि हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दवा नहीं देनी है | दवा खाली पेट नहीं खाना है। फाइलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें | पूरी कमीज के कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकतम अंग ढका रहे । शरीर पर मच्छररोधी क्रीम या सरसों या नीम का तेल लगाएं,घर के दरवाजों, खिड़कियों पर जाली का उपयोग करें, मच्छर रोधी अगरबत्ती का प्रयोग करें | कहीं रुका हुआ पानी है तो उसमें मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल ऑयल डाल दें |