संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली 17 अगस्त 2023
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बचत भवन में की। बैठक का उद्देश्य रोगियों की पहचान कर उनका उचित उपचार करना है।
उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी चिकित्सको को टारगेट देकर मरीजो का उपचार किया जाए। मरीजो को चिन्हित करके उनके नंबर पर फोन कर के समय समय पर उनका हाल जाने और उन्हें सही समय पर टीवी की दवा लेने के लिए प्रेरित करते रहे। साथ ही लोगो को भी जागरूक किया जाए कि यदि उनके आस पास कोई टीवी का मरीज है तो उसे नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराने के लिए प्रेरित करे। लोगों को जागरूक करें कि टीवी का इलाज बिल्कुल मुफ्त है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी चिन्हित और उपचारित क्षय रोगियों को पांच सौ रूपये न्यूट्रिशियन सपोर्ट के रूप में दिए जाते है जो डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे मरीज के खाते में भेजा जाता है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों को यह भी सलाह दी जाती है कि मान्यता प्राप्त चिकित्सकों से ही अपना इलाज कराए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी(वि0/रा0), जिला सांख्यिकी अधिकारी के अतिरिक्त सभी सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सक उपस्थित थे