
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
डीएम ने कार्य में शिथिलता पाये जाने पर 10 सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश
रायबरेली 21 फरवरी, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुसार सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, वास्तव में आदर्श केन्द्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को तत्काल पूर्ण किया जाए। उन्होंने 10 सीडीपीओ एवं प्रभारी सीडीपीओ के विरूद्ध शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त कराने तथा विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद कुमार त्रिपाठी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सीडीपीओ एवं प्रभारी सीडीपीओ के कार्यो की प्रगति 80 प्रतिशत से कम है, ऐसे 10 सीडीपीओ एवं प्रभारी सीडीपीओ के विरूद्ध तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करे तथा उनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषित बच्चों का एक अलग रजिस्टर तैयार किया जाए साथ ही माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करने की व्यवस्था को और सुदृढ किया जाए। उन्होंने कहा कि होम विजिट करने पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा शौचालय आदि की स्थिति में सुधार किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि जनपद के लगभग 94 प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि आधार फीडिंग के कार्य अपेक्षाकृत सुधार के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा होम विजिट के कार्य में भी अपेक्षाकृत सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि निरीक्षण आख्या पर कार्यक्रम अधिकारी समुचित कार्यवाही कर रिपोर्ट का विवरण उपलब्ध कराया जाए।