
उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में 400 करोड़ से अधिक का निवेश
रायबरेली 21 फरवरी, 2023
उत्तर प्रदेश के औद्यानिक क्षेत्र में 400 करोड़ से अधिक के निवेश का एमओयू उत्तर प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह दुबई में लूलू ग्रुप के मालिक यूसुफ़ अली की उपस्थिति में (समझौता पत्र) साइन करते उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग के विशेष सचिव श्री योगेश कुमार आईएएस और लूलू ग्रुप के कंट्री हेड।