रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली 24 मार्च, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में जैविक कृषि पद्धति तथा जल सचयन से सम्बन्धित सिंचाई पद्धातियों को बढ़ावा देने के लिए उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये। उन्होंने नगर पंचायत/जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़ा व प्लास्टिक गंगा में प्रवाहित न हो, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की जाए तथाा नालों व नदी में कूडा न डाला जाए इसके लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम व प्रवर्तन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में गुरुवार की सायं को जिला गंगा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में प्रभागीय निदेशक द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है तथा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ, नगर पालिका परिषद रायबरेली, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम शहरी तथा ग्रामीण को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय स्थापित कर गंगा एवं उसकी सहायक सई नदी में गिरने वाले नालों को सूचीबद्ध करते हुए नालों का शुद्धिकरण जनपद में संचालित एफ0एस0टी0पी0 संयंत्र के माध्यम से कराया जाए, बिना शुद्धिकरण के नालों का पानी गंगा एवं उसकी सहायक सई नदी में न गिरे तथा इसकी सूचना जिला गंगा समिति कार्यालय/प्रभागीय निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग, रायबरेली के कार्यालय में अवश्य प्रेषित करें इससे अगली बैठक में इसकी मॉनिटरिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को भी निर्देश दिये कि गंगा ग्रामों में जैविक कृषि पद्धति को बढ़ावा दिया जाये तथा किसानों को जैविक कृषि से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जाये।