संपादक राजकुमार यादव
सरेनी(रायबरेली) स्थानीय विद्यालय एस एम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर दरियावखेड़ा मे रामचरितमानस पाठ के बाद हवन पूजन के साथ वर्तमान सत्र के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह जबकि हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का शुभ आशीष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका सिंह के विदाई गीत पर सभी की आँखे नम हो गयी वहीं छात्र कुलदीप ने कहा कि मै तो डाली के उन पत्तों की तरह हूं जो न चाहते हुए भी टूट कर गिर जाते है साथ हि नई कोपलों के लिए स्थान छोड़ देते हैं। इस वाक्यांश को सुनकर उपस्थित सभी जनमानस भाव विभोर हो गये। प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि यह विदाई नही बल्कि उन्नति समारोह है हम सब की शुभकामनाएं हमेशा आप लोगों के साथ है कि आप सभी भावी जीवन में सफलता के नये सोपान स्थापित करें। प्रधानाचार्य मंजय सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार हर सुख दुःख में आपके साथ है। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका गायत्री सिंह ने कहा कि विदाई के क्षण तो हमेशा ही दुखदाई होते है किन्तु यह विदाई आगामी जीवन के पथ पर सफलताओं के लक्ष्य की ओर बढ़ने की शुभकामनाएँ देने हेतु है। अतः यह समारोह खुशी व गम का मिश्रण है। कार्यक्रम के अगले भाग में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में वर्तमान सत्र में शतप्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ ईनाम भी दिया गया। जिसमें कक्षा 10 से छात्रा वैष्णवी तिवारी राजनंदनी पायल व छात्र विनय जबकी इंटर में छात्रा भूमिका शिखा मीनाक्षी शामिल रहे। जिन्हे उनके कक्षाध्यापकों अंकुर सिंह आदित्य सिंह महेन्द्र सिंह व सावित्री यादव द्वारा पुरुस्कृत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने बच्चों को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्ति हेतु अनेक नुस्खे बताते हुए बिना भयभीत हुए परीक्षा में शामिल होने की बात कही साथ हि समस्त बच्चों को परीक्षा सामग्री वितरित की गयी। इस मौके प्रभाकर धर्मेंद्र उपेंद्र रोशन राहुल जितेंद्र राजेश सचिन राधेश्याम सत्यम अखिलेश बाबू नीरज सरेनी खंड कारवां राष्ट्रीय स्वयं सेवक सविता कीर्ती नेहा पूजा अंशिका सेजल अनामिका शिवानी पूजा अंकिता मुस्कान रचना आशा सुरेश दादा सहित समस्त विद्यालयी स्टॉफ उपस्थित रहा।
