उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जिला उद्यान कार्यालय में “योगाभ्यास” कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जिला उद्यान कार्यालय रायबरेली द्वारा आयोजित “योगाभ्यास” कार्यक्रम में सहभाग किया। मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उत्कर्ष, आत्मिक शांति और आरोग्यता के प्रदाता ‘योग’ से पूरी मानवता को जोड़ना ही ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का उद्देश्य है।
योगाभ्यास में रायबरेली शहरी एवम ग्रामीण दोनो क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग कर योग किया। मा० मंत्री ने कार्यक्रम में आए सभी प्रियजनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को 21 जून 2023 “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” की हार्दिक बधाई दी।
मा० मंत्री ने कहा कि योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पाकर उसे स्वस्थ पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम हर घर-आंगन योग रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण ‘‘आयुष कवच ऐप’’ पर अपलोड किया जाए
