रायबरेली उत्तर प्रदेश किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिंह बाबा ने उन्नाव खंड शारदा नहर उन्नाव पूरवा ब्रांच के 36.600 किलोमीटर में बना निरीक्षण भवन जिस पर निर्भर है रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के विभिन्न नहर वहीं 2015 से 2021 अंतर्गत कब और कितना धन आया और उससे क्या कार्य कराया गया जिसके लिए अधिशासी अभियंता उन्नाव खंड शारदा नहर उन्नाव व अधीक्षण अभियंता ख़ास्टम मण्डल कार्यालय भैंसा कुण्ड गोमती नगर लखनऊ को आर०टी०आई० डाल कर आय बेय का ब्यौरा मांगा वहीं पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ को दिनांक 7/10/2022 को तथा माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सूचना आयोग लखनऊ को दिनांक 29/09/2022 को शिकायती पत्र दिया गया किसका अभी तक उत्तर प्रदेश किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिंह बाबा को कोई ब्यौरा प्राप्त नहीं हो सका हुआ जिसको लेकर उत्तर प्रदेश किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सचाई विभाग उन्नाव पर लगाए गंभीर आरोप।
