संपादक राजकुमार यादव
चौकी इंचार्ज मुराई बाग राजकिशोर की दरियादिल्ली के चलते वृद्ध पिता पहुंचे अपने घर

रायबरेली, डलमऊ l उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस विभाग में ऐसे तो कई कीर्तिमान रचे जाते है , जिसके चलते पुलिस विभाग की सदा सराहना हुई l एक ऐसा ही दरियादिली ही भरा नजारा जनपद रायबरेली के मुराई बाग चौकी इंचार्ज राजकिशोर के द्वारा देखने को मिला सूत्रों की माने तो वृद्ध पिता काफी समय से रोड किनारे धूप में बैठे थे तभी चौकी इंचार्ज राजकिशोर की नजर उस वृद्ध पिता पर पड़ी जब चौकी इंचार्ज ने वृद्ध पिता से जानकारी लेने का प्रयास किया की आप इतनी धूप में यहां क्यों बैठे हैं तो वृद्ध पिता की आंखों में आंसू भर आए और बोला साहब घर जाना है पर पैसे नहीं है तभी सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज ने एक रिक्शा बुलाया और पानी की बोतल खरीद कर वृद्ध पिता को दिया और रिक्शा वाले से कहा की पिता को उनके गांव दीनगंज छोड़ दो और कितने पैसे देने हैं बताओ मैं देता हूं चौकी इंचार्ज और उनके साथी सिपाही गजेंद्र पाल सिंह, ने जाने अनजाने एक ऐसा नेक कार्य कर दिया जिसकी वजह से आसपास उनकी दरिया दिली की चर्चा होने लगी और लोगों को कहना था कि यदि पुलिस विभाग में ऐसे ही रक्षक रहेंगे तो किसी को कोई परेशानी नहीं हो सकती l