संपादक राजकुमार यादव
उच्च शिक्षा में आरक्षण देकर अर्जुन सिंह पिछड़ों के मसीहा बनेl लालगंज, रायबरेली l5 नवंबरl नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बाला हाउस मंगलम कंपलेक्स के सामाजिक न्याय सभागार में देश के महान नेता, गरीबों के मसीहा, तथा दो बार मानव संसाधन मंत्री रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का 94 हवा जन्मदिन धूमधाम से प्रमुख समाजसेवी महेंद्र सिंह चौहान सुल्तानपुर जाला की अध्यक्षता में मनाया गयाl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि अर्जुन सिंह का जन्म 5 नवंबर वर्ष 1930 को मध्य प्रदेश के चुरहट राज घराने में हुआ था lवह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और दो बार देश के मानव संसाधन मंत्री बनेl अपने मानव संसाधन मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने वर्ष 2006 में जब मंत्री परिषद की बैठक में पिछड़ी जातियों के लिए उच्च शिक्षा में 27% आरक्षण का प्रस्ताव रखा तो संपूर्ण मंत्री परिषद के हाथ पाव फूल गए यहां तक प्रधानमंत्री सकते में आ गएl लेकिन अंत मै मंत्री परिषद को अर्जुन सिंह जी के प्रस्ताव को स्वीकार करना पड़ा तदोपरांत भारत के संविधान में 93वां संशोधन किया गया जिसके अनुच्छेद 15 में सब क्लाज 5 बढ़ाया गया और उसी का परिणाम है कि आज पिछड़ी जाति के बच्चों को उच्च शिक्षा में 27% आरक्षण प्राप्त हो रहा है और आईआईटी ,आईआईएम, एमएस व सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों मेडिकल व इंजीनियरिंग में 27% का आरक्षण है lयह देश के पिछड़े वर्ग के लिए एक बहुत बड़ा वरदान था lयदि अर्जुन सिंह अपनी दृढ़ता से इस कार्य को ना करते तो शायद यह अवसर पिछड़ी जाति के लोगों को न मिलता इसीलिए वह पिछड़ों के मसीहा बन गएl कार्यक्रम को अन्य लोगों के अलावा राजेश यादव एडवोकेट ,विमल यादव एडवोकेट ,योगेश यादव ने संबोधित किया lकार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सचिव सपा देवेश यादव ने कियाl