संपादक राजकुमार यादव

लालगंज रायबरेलीl 4 अगस्तl नव चेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश एवं समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में बाला हाउस स्थित मंगलम कांप्लेक्स के सामाजिक न्याय सभागार में समाजवादी नायक एसआरएस यादव का 85हवा जन्मदिन समारोह बड़े धूमधाम से समाजवादी नेता महात्मा गांधी व विनोबा भावे के परम अनुयाई वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुआl कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि एसआरएस यादव का जन्म 4 अगस्त 1939 को ग्राम चंद्रपुर जनपद उन्नाव में हुआ थाl वह उच्च शिक्षा एमएससी करने के बाद लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर खंड विकास अधिकारी विकासखंड रसूलाबाद जनपद कानपुर में तैनात हुए तदोपरांत वह ए आर सहकारी समितियां इटावा के पद पर आसीन हुए उसके बाद वह उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के एमडी बने तथा सहकारिता विभाग के उच्च पदों पर रहकर उन्होंने संपूर्ण प्रदेश की सेवा कीl वह कर्मचारी चयन आयोग विकास दीप लखनऊ के सदस्य थे तथा माननीय मुलायम सिंह यादव माननीय अखिलेश यादव के अत्यंत विश्वस्त थे lसेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित कर दिया lवह प्रदेश के हर कार्यकर्ता को भलीभांति जानते थेl प्रदेश भर में वह बाबूजी के नाम से जाने जाते थे lकार्यालय में यदि कोई कार्यकर्ता बाबू जी से मिलने आता था तो उसका कार्य हर कीमत पर हो जाता था l उनकी सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए माननीय अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्य विधान परिषद में नामित कर दिया थाl 8 सितंबर 2020 को वह हम लोगों से विदा हो गएl वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उनकी असामयिक मृत्यु से प्रदेश में समाजवादियों के बीच रिक्तता आ गई lसमाजवादी नेता व पूर्व प्रधान चहोतर जय कुमार ने कहा की एसआरएस यादव गरीबों दलितों शोत्तों के सच्चे सेवक थेl पूर्व जिला सचिव देवेश यादव ने कहा कि एसआरएस यादव नेक दिल इंसान थे lअंत में खड़े होकर 2 मिनट का मान रखा गया