लालगंज रायबरेली l27 मई l समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज एहार के पूर्व प्राचार्य रामनारायण यादव के असामयिक एवं आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया हैl प्रदेश सचिव ने पत्र लिखकर बताया कि रामनारायण यादव ने गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज के नवनिर्माण एवं विकास में अपना खून पसीना लगा दिया थाl वह तत्कालीन संस्थापक प्रधानाचार्य रामानुज पांडे के साथ कदम से कदम मिलाकर के चलते थेl उसी का परिणाम है कि आज विद्यालय इंटरमीडिएट तक मान्यता प्राप्त है और इससे इसमें पढ़ने वाले छात्रों ने प्रदेश देश में अपनी योग्यता की बदौलत कीर्तिमान स्थापित कियाl रामनारायण यादव का निधन क्षेत्र व समाज के लिए एक बहुत बड़ा आघात lजिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहींl ज्ञ तक बिहू की रामनारायण यादव सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृह जनपद कानपुर में रहने लगे थे और दिनांक 27 को उनका देहबसान हो गया lजिसकी खबर क्षेत्र में आने पर लोगों में बेहद दुख है तथा सभी लोग उनके साथ बिताए गए पलों की याद कर करके दुखी हो रहे lअंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया गया lइस अवसर पर रंजीत यादव एडवोकेट राजेश यादव एडवोकेट विमल यादव एडवोकेट आदि लोगों ने रामनारायण यादव को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कीl
Check Also
सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत
मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …