विद्युत विभाग को अपने उपभोक्ताओं की जरा भी चिंता नहीं उपभोक्ता त्रस्त विभाग मस्त
एक तो सुरज सुबह से ही आग उगलने लगता हैं, ऊपर से लू के थपेड़ो ने आम जनता का निकलना दुश्वार किया हैं. उस पर विद्युत विभाग अपने में ही है मस्त एक ऐसा ही मामला जोतियामऊ ग्राम सभा के दीनगंज में प्रकाश में आया है जहां पिछले दो दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है मगर उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं विभाग को क्या पड़ी है जो जाकर उसे ठीक करे। इस तरह की भयानक गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है जो जनता के लिए सर दर्द बना है।
उपभोक्ता में भयानक पड़ती गर्मी से त्राहि माम मचा हुआ हैं और उधर विद्युत विभाग अपनी मस्ती में मस्त हैं।
