संपादक राजकुमार यादव
(गौरा) रसोईया शिव देवी द्वारा स्वेच्छा से सेवा मुक्त होने पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया
विकास खण्ड दीनशाह गौरा के रसूलपुर धरावां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय में पिछले 14 वर्षों से शिव देवी अनवरत रसोईया के पद पर कार्यरत रहीं . कुछ महीनों से स्वास्थ्य की अस्वस्थता के कारण उन्होंने स्वत: ही अपने पद पदमुक्त होना सही समझा. विद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा उनके कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने पर शिव देवी को सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरावा बजरंगबली और सहायक अध्यापक प्रवीण सिंह, राजेश यादव, सर्वेश कुमार,विवेक तिवारी, मीनू त्रिवेदी,सरिता देवी सभी ने शिव देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियाl