संपादक राजकुमार यादव

लालगंज रायबरेली l 8 मई l समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन इंडिया ने चुनावी व्यवस्था के अंतर्गत सरेनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की कमान युवा नेता योगेश यादव को सोप दी है lयोगेश यादव को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर समाजवादी साथियों में हर्ष की लहर दौड़ गई lयोगेश यादव के मनुनयन पर आज नगर पंचायत मार्केट पर योगेश यादव का माला फूल बनाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई वितरण किया गयाl स्वागत करने वालों में दिनेश कुमार यादव एडवोकेट प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,जेपी यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी रायबरेली, देवेश यादव पूर्व जिला सचिव, राजेश यादव एडवोकेट सदस्य जिला कार्यकारिणी, सुनील यादव सेक्टर प्रभारी, सौरभ चौरसिया, रमेश सविता ,आदि लोगों ने योगेश यादव के चयन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की lज्ञात हो योगेश यादव समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उनकी पकड़ क्षेत्र के युवाओं में बेहद हैl इसी को दृष्टिगत करते हुए समाजवादी पार्टी ने इनको प्रभारी बनाने का निर्णय लिया lजिला अध्यक्ष युवजनसभा सुरेश पटेल व इंजीनियर वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष सपा रायबरेली को भी इस बात के लिए बधाई दिया कि उन्होंने एक अच्छे कर्मठ व्यक्ति को यह प्रभार दियाl