मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट सम्बन्धित बैठक सम्पन्नरायबरेली 08 मई, 2023
रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उनके क्रियान्वयन में कहीं भी समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि कोई मुद्दा या दिक्कत है तो सम्बंधित अधिकारी नियमानुसार तत्काल उसका समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ने कहा कि जनपद के निवेशों व उद्यमियों की सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार तत्काल किया जाए, जिससें जनपद में निवेश को बढ़ाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें