Breaking News

उद्यान मंत्री ने रायबरेली में आयोजन, ओपन जिम निर्माण, एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस में रायबरेली के नवयुवकों को विषय पर चर्चा की


रायबरेली 02 फरवरी, 2023प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 19 गौतम पल्ली, लखनऊ में ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ के आयोजन के क्रम में Hunch Ventures के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की व उनसे उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि Hunch Ventures उत्तर प्रदेश में उद्यान सेक्टर में निवेश करने का इच्छुक है मैं उनका अपने उद्यान विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु हार्दिक स्वागत करता हूं। इस दौरान बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह जी मौजूद रहे। इसके बाद उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने एनटीपीसी नॉर्थ रीजन के रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रवीण सक्सेना जी से मुलाकात हुई व उनसे रायबरेली में एनटीपीसी, सीएसआर से कराए जा सकने वाले विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। जिसमें एनटीपीसी द्वारा क्रियान्वित कौशल विकास के शिविर का रायबरेली में आयोजन, ओपन जिम निर्माण, एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस में रायबरेली के नवयुवकों को दिशा-मार्गदर्शन आदि विषयों पर बात की। साथ ही एनटीपीसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाई मास्क आदि योजनाओं का भी लाभ रायबरेली जनपद वासियों को शीघ्र प्रदान किया जाए इस विषय पर भी वार्ता हुई। उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि रायबरेली से प्रतिदिन मेमो ट्रेन चलाने के मेरे अनुरोध को संज्ञान में लेकर संबंधित निदेशालय को निर्देशित करने के लिए मा. रेल मंत्री आदरणीय श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि डलमऊ, रायबरेली में गंगा नदी पर स्नान घाट का नवीनीकरण/सौंदर्यीकरण करवाने संबंधी मेरे अनुरोध को संज्ञान में लेते हुए आगे कार्यवाही के लिए प्रेषित करने के लिए मा. जल शक्ति मंत्री आदरणीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

रिपोर्टर /फूल सिंह /विवेक तिवारी

————–00000————–

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *