संपादक राजकुमार यादव



फतेहपुर।
समाजसेवी संगठन जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने अपने पांचवे वार्षिक उत्सव को जनपद फतेहपुर के राधा नगर स्थित तेज स्टेज मैरिज लॉन में आयोजित किया जिसमे संस्था ने निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे समाज के हितैषी एवं समकक्ष्यी साथियों के संग संगठन का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुई।
इसके पश्चात मंच पर उपस्थित मंचासीन अतिथियों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम प्रांगण में उपस्थित समस्त समाजसेवियों को मंचासीन अतिथियों के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण एवं सम्मान पत्र से सम्मानित करने का कार्य किया गया। जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तपस्वी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 राजकुमार तिवारी, रक्तवीर गुरुमीत सिंह ,आचार्य रामनारायण ,शशी राज सेन इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष राममिलन शर्मा ग्रामीण भारत न्यूज़ के संपादक राजकुमार यादव संस्था संस्थापक जितेन्द्र सविता, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द मौर्य , कोषाध्यक्ष हिमांशू जी , प्रदेश महासचिव सौरभ गुप्ता, प्रदेश उपसचिव सूरज कुमार, संगठन प्रभारी गोविन्द कुमार, संगठन मंत्री रजोल सेन, विधिक सलाहकार श्री मुकेश श्रीवास्तव जी उर्फ शनी,मीडिया प्रभारी खरविन्द मौर्य,जिलाध्यक्ष रोहित सिंह जिला उपाध्यक्ष अभिनेष मौर्य व संस्था के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।