संपादक राजकुमार यादव

आखिर क्या है मजबूरी की सत्य प्रकाश शर्मा है जरूरी
अंगद के पैर की तरह सीओ कार्यालय मे जमे हैं 5 साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुआ तबादला
महराजगंज रायबरेली। जहां एक ओर राज्य की योगी सरकार तबादला नीति में सख्ती अपनाएं हुए हैं तो वही 5 सालों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आखिर क्या है मजबूरी की क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे जमे सत्य प्रकाश शर्मा है जरूरी। जिले के कप्तान लगातार तबादला एक्सप्रेस से पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर रहे हैं और जिनका कार्यकाल जिले में 3 वर्ष पूरा हो चुका है उनको गैर जनपद भेजा जा रहा है तो वही महराजगंज क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे तैनात सत्य प्रकाश शर्मा के ऊपर आखिर क्यों कृपा बनी हुई है की लगातार 5 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी अंगद के पैर की तरह जमे बैठे हुए हैं शर्मा जी ।और हमेशा शर्मा जी के आसपास क्षेत्र के ताकथित दलालों का जमावड़ा लगा रहता है ।और वह शर्मा के नाम पर क्षेत्र की भोली भाली जनता को ठगते हुए कमा खा रहे हैं जब जिले के कप्तान लगातार तबादला नीति में सख्ती अपनाएं हुए हैं तो आखिर सत्य प्रकाश शर्मा के ऊपर नजर क्यों नहीं पड़ रही है और सीओ कार्यालय में तैनात यह कर्मचारी जहां पिछले 5 वर्षों से अधिक लगातार कार्यरत है तो वही तबादला नीति को भी पलीता लगा रहा है योगी सरकार ने जहां 3 साल से अधिक जमे हुए कर्मचारियों को इधर से उधर करने का फरमान जारी कर रखा है तो वही सत्यप्रकाश शर्मा के ऊपर यह फरमान आखिर लागू क्यों नहीं होता कि लगातार एक ही कार्यालय मे 5 साल से अधिक का समय बिता चुके हैं सत्य प्रकाश शर्मा
इनसेट
3 साल तो छोड़िए शर्मा की पहुंच ऐसी है कि पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से सीओ कार्यालय मे तैनात हैं और इनके ऊपर तबादला नीति आखिर क्यों नहीं होती है लागू