Breaking News

गौशाला में अनियमिताओं को लेकर डलमऊ उपजिलाधिकारी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट विज्ञापन प्रभारी विवेक तिवारी
डलमऊ तहसील के अन्तर्गत कान्हा गौशाला की अनियमिताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर आए दिन खबरें व चलचित्र प्रकाशित होते रहते हैं. मगर शायद जारी शासनादेश को लेकर डलमऊ प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देना उचित नहीं समझते. डलमऊ तहसील में गौशाला होने के बावजूद गौशाला से लेकर मुराई बाग चौराहे के चारों तरफ आवारा गौवंश घूमते मिल जाएंगे. कान्हा गौशाला में व्याप्त अनियमिताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर डलमऊ के उपजिलाधिकारी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. एक बार फिर से कान्हा गौशाला में अनियमितता देखने को मिलीं. डलमऊ नगर पंचायत वैसे तो वाहवाही बटोरी में आगे रहतीं हैं . नगर पंचायत का आदेश भी गज़ब का है, गौशाला में स्थित कार्यरत कर्मचारी नगर पंचायत के अधिकारियों से बात करवाने को कहते हैं . उनका कहना हैं कि नगर पंचायत का कोई अधिकारी यदि गौशाला के अन्दर जाने की आज्ञा देगा तभी वह किसी को अन्दर जाने देंगे. ऐसा आदेश जारी करने का तो एक ही मतलब निकल कर सामने आता है कि गौशाला के अन्दर हो रही अनियमितताएं किसी भी प्रकार से उजागर न हो. ज्यादा खबरें प्रकाशित होती हैं तो अधिशाषी अधिकारी द्वारा खाना पूर्ति कर दी जाती हैं. अब देखना यह है कि यह खाना पूर्ति कब तक चलेती हैं.

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *