अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्रीमती पूजा मिश्रा ने समस्त उपजिलाधिकारी से कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम-2016 के सफल क्रियान्वयन हेतु संस्थागत वित्त महानिदेशालय स्तर पर एक पोर्टल की स्थापना की जा रही है, जब तक पोर्टल तैयार नहीं होता, प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण पटल के माध्यम से कराते हुए एक पटल बनाने के निर्देश प्रदान किये गये है।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा ने समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा कि कार्यालय स्तर उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम-2016 के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों (शहरी/ग्रामीण) के निस्तारण हेतु पटल का चयन कर कम से कम दो कर्मचारी को नामित करते हुए पृथक विंडो तैयार कराकर प्राप्त आवेदनो/शिकायतों का अंकन नये प्रमाणित रजिस्टर पर कर प्रति माह पत्र में संलग्न ई-मेल पर प्रेषित करते हुए उनको भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। तहसील में फलैक्स एवं अन्य प्रकार से प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करायें।