संपादक राजकुमार यादव

एस एम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या भोज का हुआ आयोजन
सरेनी(रायबरेली)
क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस एम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सरेनी में क्वार मास के महासप्तमी के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कन्याभोज का आयोजन किया गया।उक्त् कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि हमारे देश में नारी के सम्मान की परंपरा सनातन से चली आ रही है। नवरात्र के अवसर पर कन्याभोज के जरिए विश्व को संदेश दिया जाता है कि सृष्टि की सहायक नारी को सम्मान देकर ही कोई देश उन्नति कर सकता है। कार्यक्रम कि शुरुआत् ज्ञान कि देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर खीर पूड़ी का भोग लगाकर हुआ। आयोजित कन्याभोज में अदिती,अपर्णा,आंचल, दीप्ती,पूजा, आस्था,अविष्का, अनन्या,मन्नू , आराध्या ,अदिती , काव्या ,नव्या, शिवी,पूजा सहित कक्षा lkg से 12 तक कि समस्त छात्राएँ मौजूद रही। सर्वप्रथम सभी के सम्मानपूर्वक प्रधानाचार्य मंजय सिंह व व्यवस्थाप्रमुख अंजय सिंह द्वारा चरण धुले गए व खीर पूड़ी खिलाकर दक्षिणा भी दी गई। साथ ही प्रधानाचार्य व व्यवस्थाप्रमुख द्वारा सभी कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा।इस मौके पर अमित कुमार,महेंद्र , प्रभाकर, धर्मेन्द्र, राहुल, अंकुर, रोशन,आदित्य, जितेन्द्र ,उपेंद्र, अजय,सत्यम,सचिन, अखिलेश, नीरज् ,गायत्री, सावित्री,सविता तिवारी, कीर्ती, नेहा,पूजा,अंशिका,सेजल,
शिवानी, अनामिका, अंकिता, पूजा दीक्षित, मुस्कान,विभा आदि विद्यालयी स्टाफ मौजूद रही ।