संपादक राजकुमार यादव

उन्नाव
आज स्मृतिशेष डॉक्टर राजाराम यादव चिकित्सक,समाजसेवी, एवम शिक्षाविद की प्रथम पुण्य तिथि पर परिजनों एवम सर्व समाज द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । ध्यातव है कि आज से एक
वर्ष पूर्व डॉक्टर यादव का स्वर्गवास हो गया था। डॉक्टर यादव को जानने वाले लोगों का मानना है कि वह सम्पूर्ण जीवन सर्वसमाज में समतावादी विचारधारा से आपसी रिश्तों को मजबूत करते रहे । अपने पिताजी को याद करते हुए उनके पुत्र पूर्व वायु सैनिक शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि ” हम हर परिस्थिति में दृढ़ मजबूत हो सकते हैं, परन्तु पिता के इस संसार में नही रहने पर सारे जीवन की पूँजी अधूरी हैI”
इस पुण्य तिथि पर परिजनों द्वारा सामाजिक शैक्षिक विकास हेतु छात्रों को शैक्षिक सामग्री दान दी गई ,शैक्षिक सामग्री पाकर छात्र प्रसन्न नजर आए।