संपादक राजकुमार यादव
खेलो इंडिया के अंतर्गत 16 वर्ष से ऊपर आयू वर्ग की बालिकाओं की होगी एथलीट प्रतियोगिता।
भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र लखनऊ में 17 सितंबर को होने वाली खेलो इंडिया वूमेन लीग में भाग लेने हेतु जनपद रायबरेली की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर 15 सितंबर 2023 को 2:00 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा प्रतियोगिता में 2007 के या उससे पूर्व की जन्म तिथि वाली महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगे प्रतियोगिता 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर लंबी कूद ऊंची कूद ट्रिपल जंप गोला फेक चक्का फेंक जैवलिन थ्रो कुल 12 इवेंट में दो-दो खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे जनपद स्तर पर कोई एंट्री फीस नहीं ली जाएगी लेकिन चयनित खिलाड़ी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के पूर्व ₹200 पंजीकरण का जमा करना होगा चयन ट्रायल में भाग लेने की इच्छुक खिलाड़ी 15 सितंबर 2023 को 2:00 बजे के पूर्व अपने आधार व जन्म तिथि के प्रमाण के साथ पंजीकरण अवश्य करा लें।
लक्ष्मीकांत शुक्ला
सचिव
जिला एथलेटिक एसोसिएशन रायबरेली