संपादक राजकुमार यादव

35 श्रमिकों का हुआ पंजीकरण
निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु चार ब्लॉक में 26 से 30 तक विशेष कैंप का आयोजन
रायबरेली, 25 अगस्त 2023
सचिव, उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के निर्देशानुसार निर्माण श्रमिको का पंजीयन, आधार सत्यापन, फैमिली आई०डी०, नवीनीकरण कराये जाने के लिए जनपद में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज शहर के सारस होटल के निकट एवं कैपरगंज के लेबर अड्डों पर विशेष कैंप लगाकर 35 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया।
इसी क्रम में माह अगस्त 2023 में जनपद के चार ब्लाकों एवं लेबर अड्डों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके क्रम में ब्लॉक महराजगंज, खीरों में 26 अगस्त को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। 28 अगस्त को ब्लॉक सरेनी एवं अमावां में, 29 अगस्त को महराजगंज व अमावां में तथा खीरों व सरेनी में 30 अगस्त को विशेष कैंप लगाकर निर्माण श्रमिको का पंजीयन, आधार सत्यापन, फैमिली आई०डी०. नवीनीकरण एवं पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाएगा।