Breaking News

जीत वेलफेयर फाउंडेशन( समाज सेवी संस्था) के लीगल एडवाइजर जी ने रक्तदान कर पेश की समाज सेवा की मिसाल

सह संपादक जितेंद्र सविता

फतेहपुर।
समाजसेवी संगठन जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के लीगल एडवाइजर मुकेश श्रीवास्तव उर्फ़ सनी जी को जैसे ही अवगत हुआ कि संगठन के पदाधिकारी के बड़े पिता रामखेलावन पुत्र सदाशिव को रक्त की आवश्यकता है जो जनपद फतेहपुर के श्याम नर्सिंग होम में एडमिट थे वैसे ही आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर मरीज रामखेलावन से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन भी दिया कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे तत्पश्चात उन्होंने रक्तदान कर रामखेलावन की मदद की और साथ ही साथ उनका कहना था यदि हमारे रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की जान बचती है तो इससे बड़ा पुण्य मेरे जीवन में और कोई नहीं और सभी से यह अपील भी की हर रक्त जरूरतमंद को रक्तदान कर मदद अवश्य करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।

   जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश
       (समाज सेवी संस्था)

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *