संपादक राजकुमार यादव

मनोज कुमार की टीम को किया गया सम्मान
लालगंज रायबरेली
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायबरेली प्रथम ने लालगंज के एक होटल में एक यूनिट मीटिंग गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लालगंज शाखा प्रबंधक चंदन सिंह रहे। चंदन सिंह ने निगम के कई उत्पादों, जीवन आजाद, जीवन लाभ समेत तमाम पॉलिसियों के बावत जानकारी दी।मनोज कुमार मुख्य सलाहकार ने अभिकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के बीच जाकर अधिक व्यवसाय कर सकते हैं। एलआईसी ही ऐसी संस्था है जिस पर लोगों का भरोसा कायम है। शाखा प्रबंधक ने सभी अभिकर्ताओं को सम्मानित कियाl सभी अभिकर्ताओं में खुशी देखने को मिली अभिकर्ताओं को प्रबंधक और मनोज कुमार द्वारा मेडल और बैग देकर सम्मानित किया गया और अधिक से अधिक जीवन बीमा के संबंध में जानकारी दी गई इस समारोह में मनोज कुमार मुख्य बीमा सलाहकार,गया प्रसाद, कृष्ण कुमार,अवधेश कुमार, अशोक कुमार,पूनम, उमा कुशवाहा, सपना , रोहित, शैलेंद्र बहादुर, पुष्पराज, आनंद,आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।