जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 समाजसेवी संस्था की आवश्यक बैठक संपन्न हुई
फतेहपुर।
जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश समाजसेवी संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता की अध्यक्षता में राधा नगर स्थित तेज स्टेट मैरिज लॉन में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के कार्यों को लेकर चर्चा हुई एवं संगठन के 5 वर्ष पूरे होने को लेकर संगठन के द्वारा वार्षिक समारोह के कार्यक्रम के संबंध में समस्त पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगठन के जिला पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। तत्पश्चात संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने संगठन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यदि आज संगठन 5 वर्ष पूर्ण करने को है तो उसमें आप जैसे समाज के सक्रिय प्रहरियों का विशेष योगदान रहा है आज जीत वेलफेयर फाउंडेशन जिस मुकाम पर है वह आप सभी लोगों की देन है और निरंतर यदि समाज में आप जैसे सक्रिय भाइयों/बहनों का सहयोग मिलता रहा तो यह संगठन सदैव जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा और इसके फलस्वरूप संगठन अध्यक्ष ने समस्त सम्मानित सहयोगी पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण करके सभी का आभार व्यक्त किया।
