रिपोर्ट अमित कुमार यादव
जनपद उन्नाव के सदर एसडीएम अंकित शुक्ला का लखनऊ में सदर एसडीएम के पद पर स्थानांतरण होने पर जनपद उन्नाव के तहसील सदर में तहसीलदार सदर जितेंद्र सिंह के द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।विदाई कार्यक्रम में सदर तहसील के तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करते हैं एक अधिकारी के रूप में बहुत जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन उसके बाद भी सर ने कभी ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे छोटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोई असुविधा हुई हो ।वह उन्नाव में जहां-जहां ड्यूटी की हमेशा लोगों की मदद करते हुए दिखाई दिए जिसकी तारीफ जिला अधिकारी जी ने भी की है।विदाई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार परियर तनवीर हसन ने भी एसडीएम अंकित शुक्ला के बारे में कहा कि एसडीएम साहब शुरू से ही छोटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हमेशा से ही मदद की और कभी किसी अधिकारी और कर्मचारी का अहित नहीं किया ।एसडीएम साहब जनपद के कई तहसीलों में रहे जहां जहां वह कार्यरत रहे हमेशा लोगों की मदद करते हुए दिखाएं दिए जिसकी आज भी लोग प्रशंसा करते हैं नायब तहसीलदार परियर तनवीर हसन ने कहा की सर की आगे पदोन्नति हो और उनके सानिध्य में हम लोगों को दोबारा काम करने का अवसर प्राप्त हो। विदाई कार्यक्रम में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर बाजपेई ने कहा कि एसडीएम साहब की कलम से किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का अहित नहीं हुआ है अगर वह किसी पर गुस्सा भी हुए हैं तो जल्द नरम भी हुए हैं लेकिन उन्होंने किसी का नुकसान नहीं किया है ऐसे अधिकारी के सानिध्य में काम करना सौभाग्य की बात है। वही लेखपाल फूलचंद रावत ने भी कहा कि एसडीएम साहब ने हम सभी लोगों का मार्गदर्शन किया है और लोगो के हितों के लिए बिना किसी दवाब के काम किए है ऐसा अधिकारियों के सानिध्य में काम करना गर्व की बात है हम उम्मीद करते हैं कि सर को दुबारा जिले में मौका मिले और उनके सानिध्य में काम करने का दोबारा मौका मिले। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर बाजपेई , लेखपाल फूल चंद्र रावत व मुकेश दीक्षित कुलदीप श्रीवास्तव व सत्यम शुक्ला व मनीष शुक्ला व चंदन गुप्ता दीपेंद्र तिवारीऔर अन्य साथी लेखपालों ने स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया । विदाई कार्यक्रम में और उद्यमी अभिषेक साहू नेभीएसडीएम अंकित शुक्ला को बुके देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
