Breaking News

व्यापारियों/उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल करें निस्तारण: डीएम

रिपोर्ट –प्रवीण कुमार

गोवंशो के भरण पोषण के लिए खाता संख्या 00520100037315 में इच्छा अनुसार धनराशि करें दान: माला श्रीवास्तव
रायबरेली 27 मार्च, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार की उन्नति में बढ़ोत्तरी के लिए शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उद्यमियों एवं व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्योग एवं व्यापार जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप नियमानुसार कार्य किये जाने के प्रयास किये जा रहें हैं।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार/उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष औद्यौगिक क्षेत्र अमावां रोड एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों के लिए शिडूल बनाकर साफ-सफाई की कार्यवाही सुनश्चित की जाए। उन्होंने उद्यमियों से आहवान करते हुए कहा कि गोवंश के भरण पोषण के लिए गो.सरंक्षण निधि के जिला स्तरीय खाते विवरण के बारे में जानकारी दी। बैंक का नाम- बैंक ऑफ बड़ौदा। शाखा- स्वराज नगर कचहरी रोड रायबरेली। खाताधारक का नाम- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रायबरेली व जिलाधिकारी रायबरेली। खाता संख्या-00520100037315, आई0एफ0एस0सी0 कोड संख्या BARB0RAEBAR है। उन्होंने आम जनमानस से गोवंशों के भरण पोषण के लिए उक्त खातों में अपनी इच्छा अनुसार धनराशि भेज सकते है या ‘‘भूसा चारा दान महादान’’ अभियान के अन्तर्गत भूसाए हरा-चारा, दाना आदि गोवंशों के भरण पोषण के लिये दान कर इस जनहित के कार्य में सहयोग प्रदान करें।

बैठक में औद्यौगिक क्षेत्रों में विद्युत, साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करें। अमावां रोड से जुड़े औद्यौगिक क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम आदि जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि रिडिजाइन के सम्पन्न कार्य की अद्यतन स्थिति से तत्काल अवगत कराया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने उपायुक्त उद्योग व संबंधित अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों/उद्यमियों की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जायेगा तथा व्यापारियो/उद्यमियों की जो समस्याएं है उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारित किया जाए।  

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *