करंट लगने से घायल हुए बंदर की बचाई जान, गौसेवा करने वाली सागर चौधरी की टीम सक्रिय
लालगंज में करंट लगने से एक बंदर घायल हो गया था। गौसेवा सेवा करने वाले सागर व उनकी टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से उसका इलाज कराया और जान बचाई। लालगंज के महेशनगर के रहने वाले सागर चौधरी की टीम की सक्रियता की वजह से बंदर की जान बचाई जा सकी। पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा गांव के पीछे लगे ट्रांसफार्मर के तार से लंगूर बंदर टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट लगने से बंदर जमीन पर आ गिरा। मुंह से खून आने लगा। पैर में भी चोटें आई जिससे बंदर का हाँथ पैर नही उठा पा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अजय सिंह पत्रकार के द्वारा सागर चौधरी की दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम के आनन्द सिंह ने सागर चौधरी व ग्रामीणों की मद्दत से लगभग 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बन्दर को पकड़ कर वेटरनरी डॉक्टर से इलाज कराकर उसकी जान बचाई। गौसेवा करने वाली टीम के सागर चौधरी का कहना है कि आम तौर पर बंदर जैसे जानवरों को बचाने कोई आगे नहीं आता। जब मुझे सूचना मिली तो डॉक्टर को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां डॉक्टर भोला से उसका इलाज कराया। इलाज के बाद बंदर को वनविभाग की टीम को सौंप दिया।
