उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जनपद में शिविरों का आयोजन कर छात्रों, दिव्यांगजनों, किसानों सहित जनपद वासियों को लाभ परक योजनाओं को दिलाये लाभ : दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली 30 जनवरी, 2023
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रायबरेली में कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मा0 मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को निर्देश दिये कि कानून व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त किया जाये। जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आईजीआरएस आदि प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से नियमानुसार तत्काल निस्तारण किया जाए तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।
बैठक में मा0 उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड दीनशाहगौरा डलमऊ के पंप नहर पर 3 टूटे पुलो के शीघ्र निर्माण कराए जाने हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारी व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शीघ्र निर्माण कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। डलमऊ बी पंप कैनाल (उन्नाव) को दिलाई गए 75 करोड़ों रुपए की धनराशि से शीघ्र डलमऊ बी पंप कैनाल का निर्माण जीर्णाेधार करा कर सरेनी, लालगंज, खीरों, सताव की नहरो को पानी दिए जाने पर चर्चा व कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग और कौशल विभाग के शिविर लगाकर छात्रों व अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन दिए जाने के कार्यक्रम को संचालित करने के निर्देश दिए। जिला वन अधिकारी को गंगा सईं लोन अन्य छोटी-बड़ी नदियों के किनारे निराश्रित गौवंश अभ्यारण विकसित कर रायबरेली के किसानों को छुट्टा जानवरों को शीघ्र राहत दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री जी ने जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बेहतर सामंजस्य के साथ कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मंत्री जी ने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को शिविर का आयोजन करके सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को लाभ भी दिलाया जाए। मंत्री जी ने उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को किसानों को छूट पर उपलब्ध होने वाले कृषि उपकरण सोलर नलकूप आदि को शिविर लगाकर सभी किसानों तक सरकार की ओर से मिलने वाले सहयोग राशि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जिला सेवायोजन अधिकारी को रायबरेली के युवाओं को बेहतर रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर/ फूल सिंह/ विवेक तिवारी