रिपोर्ट –संपादक राजकुमार यादव
लालगंज,रायबरेली।
ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश समाजसेवी संस्था की ओर से संस्था कार्यालय ग्राम कुम्हडौरा,लालगंज रायबरेली के प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए वही आयोजक संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने बताया कि संस्था पिछले 5 सालों से समाजहित के कार्यों में सदैव अपनी भूमिका निभा रही है तथा बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर संस्था निरंतर भंडारे कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसाद वितरित कर और लोगों को यह संदेश भी देती आ रही हैं की हर मनुष्य को अपनी खुशी में या श्रद्धा से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे दीन–हीन जरूरतमंदों को प्रसाद के रूप में अन्य एवं जलपान उपलब्ध हो सके क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
