ग्रामीण भारत न्यूज़ ® वेब पोर्टल के #संपादक राजकुमार यादव के नेतृत्व में आज डलमऊ तहसील से गौरी शंकर यादव को तहसील संवाददाता के पद में नियुक्त किया गया है।
आशा करते हैं कि गौरी शंकर यादव सदैव अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्वक करते हुए समाज की सेवा एवं हर पीड़ित व्यक्ति की बुलंद आवाज बनके अपना और बैनर का नाम रोशन करते रहेंगे।
ईश्वर सदैव इन पर अपना आशीष बनाए रहे यही हमारी मनोकामनाएं हैं।
