Breaking News

पर्वो पर किसी नई परम्परा की न की जाये शुरूआत, ईद के पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनायें: माला श्रीवास्तव

ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी, रखी जाएगी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर: डीएमरायबरेली 19 अप्रैल, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि अलविदा जुमा व ईद उल फितर के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति ही नमाज मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अलविदा जुमा व ईद के अवसर पर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट यदि पाई जाती है तो उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि इन पर्वों के अवसर का लाभ लेते हुए किसी भी व्यक्ति, समूह अथवा संस्था द्वारा राजनैतिक गतिविधि सोशल मीडिया आदि पर करने के प्रयास न किये जाएं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू है, इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 भी लगी हुई है, इसका पालन किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री नवीन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पीस कमेटी के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मस्जिदों एवं ईदगाह आदि के आस पास साफ-सफाई एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं पूर्व की भांति की जायेंगीं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन से सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि रायबरेली में पूर्व में भी सामुदायिक सौहार्द बना रहा है और यहां के नागरिकों ने हमेशा शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया है। यह परंपरा बनी रहनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि पूर्व की भांति ही जिला प्रशासन को पीस कमेटी सहित जनपद के गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिलेगा तथा शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक आगामी तैयार सम्पन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए तथा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की तत्काल की सूचना संबंधित थानों को दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में सभी का यादित्व है कि किसी भी अनजान व्यक्ति, समूह अथवा संस्था की कोई भी गतिविधि पाई जाए तो समय रहते हुए उसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी बैठक करें तथा सम्बन्धित लोगों से समन्वय बनाये रखें तथा नियमानुसार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और शान्तिपूर्वक पर्वो को सम्पन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधि करने वाले के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईदगाह के रास्तों में गडढे आदि की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने सभी प्रबुद्धजन जागरूक लोग से अलविदा जुमा व ईद के पर्व को शान्ति सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति ही आगामी पर्व पर भी प्रशासन का सहयोग रहेगा तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के साथ उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नमाज ईदगाह व मस्जिदों के परिसर में ही अदा की जाए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है, आगे भी सहयोग बना रहना चाहिए।  

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *