रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता

लालगंज,रायबरेली।
हरचन्द्रपुर पूर्व विधायक राकेश सिंह के जन्मदिन के अवसर पर युवा समाजसेवी एवं ग्राम सभा कुम्हडौरा के ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह अपने साथियों के साथ लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर अस्पताल प्रांगण में मौजूद समस्त मरीजों से उनका हाल चाल जाना और उनको फल वितरण कर अपने आदरणीय नेता पूर्व विधायक राकेश सिंह का जन्मदिन उत्सव सामाजिक कार्य कर मनाया साथ ही साथ उनका यह कहना भी था कि समस्त लोगों के समक्ष कुछ ऐसे विशेष दिन आते हैं जिसे वह बहुत उत्सव के साथ मनाते हैं मेरा सभी सामर्थ जनमानस से यही कहना है कि क्यों ना ऐसे उत्सव को हम जरूरतमंदों के साथ मनाएं जिससे उनकी मदद हो सके।
इस मौके पर डॉक्टर विमल कुमार, डाo प्रियंका ,डॉक्टर नंदनी , सतीश गुप्ता, आदित्य मिश्रा , रोहित सिंह, छोटू सिंह,भुल्ली सिंह, प्रेमबाबू सचान, बी के सिंह ,जगदीश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।