रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता
लालगंज,रायबरेली।
लालगंज विकासखंड के ग्राम सभा कुम्हडौरा,लालगंज के मां काली मंदिर के प्रांगण में नवमी के पावन दिनो में ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बच्चा सिंह एवं मां काली मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय 15 और 16 मार्च को मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लखनऊ के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन सुनिश्चित हुआ है, ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मेले परिषद में पधारे हुए सभी सम्मानित दुकानदारों को बिजली, पानी और प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।
ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह समस्त नगर एवं जनपद वासियों से यह अनुरोध करते हैं कि मां काली के दरबार में पधार कर भक्ति जागरण एवं मेले का आनंद अवश्य उठाएं।