रायबरेली 13 मार्च, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कर करेत्तर, वसूली एवं राजस्व कार्यो की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कई विभागों द्वारा राजस्व कार्यो एवं राजस्व वसूली की स्थिति ठीक न होने पर उन्हें राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में विद्युत अभियन्ता ऊँचाहार के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी से खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी से कहा कि जनपद में जिन के पास पानी के पाउच के लिए लाइसेंस न हो तो अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सचल दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा मंडी में भी चेकिंग अभियान के माध्यम से राजस्व वसूली में प्रगति लाई जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी से कहा कि अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर चालान करने की गति में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में समय कम रह गया है, सभी विभाग कर आदि की वसूली में अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि शराब की दुकानों पर नियमित रूप से जांच आदि सहित अन्य कार्यवाही भी नियमानुसार की जाए।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग अपना प्रवर्तन का कार्य बढ़ाये और नियमानुसार कर आदि का वसूली को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में नियमानुसार ईकाईयों से कर आदि की वसूली का कार्य किया जाए तथा जनपद में छोटी बड़ी किसी भी कम्पनी आदि का व्यापार बिना जीएसटी न होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का कार्य नियमित रूप से करायें तथा जांच आदि की प्रक्रिया में तेजी लाए एवं दोषी पाये जाने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
