




5th नेशनल मास्टर गेम्स में रायबरेली के सीनियर एथलीट्स ने जलवा बिखेरा।
11 से 14 फरवरी 2023 तक वाराणसी में आयोजित नेशनल मास्टर गेम्स में एथलेटिक्स में जनपद रायबरेली के तीन सीनियर एथलीट ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।डॉ शिवमंगल सिंह (एस एम सिंह) हड्डी रोग विशेषज्ञ उपाध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ रायबरेली ने 65 से 70 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता वही अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं पूर्व एथलेटिक कोच श्री अनिल कुमार सिंह ने 65 वर्ष 70 वर्ष आयु वर्ग में ही लंबी कूद, ऊंची कूद और जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता फायर ब्रिगेड पुलिस में कार्यरत श्री आनंद प्रताप सिंह 40 से 45 वर्ष आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो व हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। नेशनल मास्टर गेम्स में एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए बालक बालिकाओं युवक-युवतियों का प्रेरणास्रोत बताते हुए लक्ष्मी कांत शुक्ला सचिव जिला ओलंपिक संघ रायबरेली ने कहा कि इन लोगों का प्रदर्शन दूसरों के लिए फिजिकल फिटनेस व शारीरिक अभ्यास के लिए प्रेरित करता है उनके शानदार प्रदर्शन पर जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों सीनियर एथलीट्स अशोक सोनकर डॉक्टर सी लाल मोहम्मद अयाज आदि ने बधाई दी है। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ एस एएम सिंह ने कहा कि भविष्य में जनपद स्तर पर भी जिला ओलंपिक संघ द्वारा मास्टर गेम्स कराने की योजना है ताकि अधिक आयु के लोग भी इसमें प्रतिभाग कर सकें।