Breaking News

एक दिवसीय रोजगार मेले में 97 अभ्यर्थी हुए चयनित

रिपोर्टर विवेक तिवारी फूल सिंह जयसवाल

एक दिवसीय रोजगार मेले में 97 अभ्यर्थी हुए चयनित
रायबरेली 14 फरवरी, 2023
प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत बैसवारा डिग्री कालेज परिसर, लालगंज (सरेनी), रायबरेली में आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।
मेले में 09 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 402 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 97 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा-13, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा-06, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा-11, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा-13, बजाज ऑटो मोबाइल एण्ड मैनपावर सर्विसेज द्वारा-08, जी0फार0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-14, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 द्वारा-07, न्यू एक्वा आर0ओ0 सिस्टम द्वारा-12, रॉयल इनफील्ड द्वारा-13 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा श्री आलोक मिश्र प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने रखी तथा सुश्री तनुजा यादव, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन ने कार्यक्रम के बारे में तथा कौशल विकास से संबंधित सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं श्री सर्वेश राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर निरंजन राय ने कहा कि यह प्रथम पायदान है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रमेश चन्द्र यादव सहायक आचार्य समाज शास्त्र ने किया तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 नवीन कुमार विश्वकर्मा सहायक आचार्य अंग्रेजी ने किया। महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक डॉ0 पुष्पा बरनवाल, डॉ0 अजय कुमार सिन्हा, डॉ कुंदन कुमार, डॉ0 प्रवीण सिंह, डॉ0 सुरजन यादव, डॉ0 सूर्य प्रकाश वर्मा , डॉ0 वीरेन्द्र यादव, डॉ0 कमल सिंह कार्यालय अधीक्षक, श्रीमती अंजू सिंह लेखाकार, सुरेश कुमार गुप्ता, शिवचंद, हरिश्चन्द्र, फतेह बहादुर सिंह जी, विजय बहादुर सिंह, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह तथा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के श्री जितेन्द्र सिंह कनौजिया , श्री रामगुलाम भारतीय, श्री धीरेन्द्र सिंह द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *