
डीएम की अध्यक्षता में खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
रायबरेली 09 फरवरी, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में खेलकूद प्रोत्साहन समिति के आयोजन की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि खेलकूद प्रोत्साहन के तहत शहरी/ग्रमीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कराकर इस योजनाओं से प्रतिभागियों को लाभ प्राप्त कराया जाये तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाए। प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराये के लिए जनपद प्रचार-प्रसार कराकर बालक/बालिका व युवा/युवतियां प्रतिभागियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए। जिससे जनपद के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों के माध्यम से जनपद व प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके। बैठक में अन्य बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीवेन्द्र सिंह, डीपीआरओ, बीएसए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।