Breaking News

पॉपकॉर्न व दोना पत्तल मेकिंग मशीन के लिए 24 जुलाई तक करें आवेदन

संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली, 13 जुलाई 2023

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम 100 दिन की कार्य योजनान्तर्गत विभाग द्वारा भुर्जी समाज के कारीगरों हेतु पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन एवं दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों हेतु मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वित्तीय वर्ष 2023-24 में निःशुल्क वितरण किया जाना है, मशीनों के वितरण हेतु परम्परागत कारीगरों, स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को विभाग द्वारा पूर्व में गठित चयन समिति के माध्यम से चयन किया जायेगा।

उक्त योजनान्तर्गत भुर्जी समाज के पॉपकॉर्न बनाने वाले कारीगर एवं दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं उक्त उद्योगों में रुचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 24 जुलाई 2023 तक वेबसाइट upkvib.gov.in के माध्यम से ‘‘आनलाईन टूल्स किट्स एवं आवंटन’’ पर ऑनलाइन कर सकते है अथवा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील रायबरेली में आकर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो0नं0 7408410810 एवं मोहित गुप्ता सहायक अनुदेशक के मो0 8423259390 पर सम्पर्क कर सकते है।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *