संपादक राजकुमार यादव

केन्द्रीय कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित समस्याओं के निराकरण के बाबत वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जीएम कार्मिक को सौपा
लालगंज रायबरेली। सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ” सम्बद्ध “भारतीय मजदूर संघ” के अखिल भारतीय आवाहन पर सरकारी कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं का केंद्रीय आम बजट के अंतर्गत समाधान करने के लिये रेल कोच मजदूर संघ के नेतृत्व में एक दिवसीय “धरना प्रदर्शन ” आयोजित किया जिसमें अधिकांश कर्मचारियों ने भाग लिया ।धरने के उपरांत रेल कोच मजदूर संघ ने अपनी मांगों के बाबत वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन महाप्रबंधक कार्मिक को सौपा है। रेल कोच मजदूर संघ अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने बताया कि ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम को समाप्त करके गारंटीड पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने ,
केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और स्वायत्त शासी कर्मचारियों के वेतन भत्तों को पुनरीक्षित करने हेतु आठवें वेतन आयोग का गठन , केंद्रीय कर्मचारियों के विभिन्न विभागों में रिक्त स्थानों को भरने की घोषणा करने की मांग की गई है। इसके अलावा कर-मुक्त आय की सीमा आठ लाख की जाय तथा मानक कटौती में भी वृद्धि करके कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाय और बचतों को प्रोत्साहित करने हेतु सेक्शन 80 C और 80D में और अधिक छूट प्रदान की जाय। केंद्रीय कर्मचारी समूह बीमा योजना को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए बीमा की राशि न्यूनतम 15 लाख रु की जाय।
वार्षिक वेतन वृद्धि की तिथि से एक दिन पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशनरी बेनिफिट के लिये एक नोशनल इंक्रीमेंट प्रदान किया जाय। पूरे एक वर्ष सफलता पूर्वक सेवा के उपरांत इंक्रीमेंट प्रदान किये जाने का नियम है। जो कर्मचारी सफलता पूर्वक 1 वर्ष की सेवा पूरी करते है इसलिये इंक्रीमेंट प्रदान करने हेतु सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न न्यायालय ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिए है जिसके आधार पर पिटीशनर कर्मचारियों को 1 इंक्रीमेंट प्रदान किया जा रहा है इसलिए उसी आधार पर
जो कर्मचारी 31 दिसम्बर या 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके है या हो रहे है ऐसे सभी कर्मचारियों को जिनकी वेतन वृद्धि 1जनवरी और 1 जुलाई थी, उन सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 1 नोशनल इंक्रीमेंट पेंशनरी बेनिफिट के लिये प्रदान करने की मांग की गई है।कम्युटेशन पेंशन की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष की जाय। रेल कोच मजदूर संघ अध्यक्ष आधार सिंह बघेल और महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन में वित्त मंत्री से उपरोक्त समस्याओं का हल करते हुए आम बजट (2024-25) में घोषणा करने की मांग की गई है ताकि कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष दूर हो सके।
ज्ञापन देने वालों में एमसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ,महामंत्री सुशील गुप्ता, जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह ,अनिमेष त्रिपाठी, सचिन साहू ,राजेश पाल ,रामबरन वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।