Breaking News

भाजपा लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन समारोह

संपादक राजकुमार यादव

“भाजपा लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन समारोह”

आज दिनांक 11/02/2024 दिन रविवार को लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उदघाटन समारोह में मुख्यतिथि श्री “सुरेश खन्ना जी” माननीय वित्तमंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा सिविल लाइन स्थित जिला पंचायत मार्केट में सुंदरकांड के उपरांत फीता काट कर उद्घाटन किया l इस अवसर पर स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी जी ने कार्यकर्ताओं की तरफ से आश्वाशन दिया की इस बार कमल रायबरेली में खिलेगा l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार में अमेठी लोकसभा की सीट चट्टान को बालू का ढेर बनाया गया है उसी प्रकार कार्यकर्ताओं की ताकत से इस बार रायबरेली की सीट चट्टान को बालू का ढेर कर दिया जाएगा l वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार रायबरेली में कमल खिलाकर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने में अपना भी देश के विकास में योगदान प्रस्तुत कर रायबरेली में कमल खिलाने हेतु कमर कस ले। आदरणीय मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में कहा कि मोदी जैसा वैश्विक नेतृत्व किसी भी पार्टी के पास नहीं है ना इंडिया गठबंधन के पास है lदेश मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है जिसमें इस बार रायबरेली का भी योगदान रहेगा l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री दिनेश प्रताप जी ने कहा इस बार रायबरेली मोदी जी के विकास कार्यों में अब तक कोई योगदान ना देने के क्रम को तोड़ते हुए रायबरेली से सांसद संसद भवन में भेज कर रायबरेली में भी विकास की गंगा बहाएगा lकार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा, लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ,सलोंन के विधायक अशोक कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, राजाराम त्यागी ,कार्यालय प्रभारी विशाल पाण्डेय, पूर्व कॉपरेटिव चेयरमैनपप्पू लोहिया,मुकेश श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,अजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र दाढ़ी,प्रेम मिश्रा,देवेंद्र सिंह,विजय सिंह, शिवेन्द्र सिंह,सरोज गौतम, जन्मेजय,विवेक शुक्ला,सुधा अवस्थी,ज़िला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह सहित सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता ,मोर्चो के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,सहित ज़िले के पदाधिकारी उपस्थित रहे l (रिपोर्टर मोहित मोदनवाल रायबरेली)

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *