Breaking News

  उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीउद्यान मंत्री ने पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशिस्त पत्र देकर किया सम्मानित

संपादक राजकुमार यादव


  उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीउद्यान मंत्री ने पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशिस्त पत्र देकर किया सम्मानित
रायबरेली 27 जनवरी, 2024

उद्घत पाठ दिखाएं

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व, गौरव व सम्मान का पर्व है जो हमें न्याय, समता, स्वतन्त्रता तथा बन्धुत्व तथा देश व समाज को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, मजबूती प्रदान करने के साथ ही विकास, उन्नति, प्रगति, समृद्धि की राह पर चलते हुए संकल्पों को भी याद दिलाता है। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश होने का गर्व है। देश का गणतन्त्र बड़ी मुश्किल कठिनाईयों ज्ञात और अज्ञात देश भक्तों के बलिदान, कुर्वानी तथा गाथाओं के पश्चात मिला है। जिससे सभी परिचित है। देश की आजादी की अक्षुण्णता को हम सभी को बनाये रखना है। देश ने हमें महत्वपूर्ण धरोहर दी है वह फले फूले बेहतर दिशा में हो गणतंत्र को हमें अपने कार्यों से बहुत खूबसूरत बनाना है और इस खूबसूरती को लेकर आगे चलना भी है। राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक समाज की चिन्तन व सोच भी निरन्तर परिवर्तित हो रही है। भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे विकास के केंद्र में युवा वर्ग है जिसकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर हम निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। आजादी का असली अर्थ जोश, और कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हुए कार्य करना है। जनपद, प्रदेश व देश के अनेक ज्ञात, अज्ञात स्वतन्त्रता सेनानियों व महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि महान पुरुषों की कुंर्बानियां, त्याग, बलिदान, प्रेरणा तथा रचनात्मक, सकारात्मक कार्याे से देश व समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है जिसे निरन्तर बनाये रखना है। मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के हित तथा राज्य के समग्र विकास के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि देश में विभिन्न जाति, धर्माे, विचारधारा के लोग होते हुए सभी लोग मिलजुल कर रहते है जो विविधता में एकता व अखण्डता का प्रतीक है, तथा देश को संगठित बनाये रखकर दुनिया के सामने भारत के मस्तिष्क व सम्मान को ऊंचा रखा है। देश में विकास का एक लंबा सफर तय किया है, जिसे भी अभी बहुत कुछ करना है। कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में  अधिकारी व समाजसेवी तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत आदि कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक, देशभक्ति कार्यक्रमों का अवलोकन किया और सराहा।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *